रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी क्रम में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शक्ति बसु ने मरीजों तथा आम नागरिकों को वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आवश्यक सावधानियां अपनाने का आह्वान किया। डॉ. बसु ने बताया कि वायु में मौजूद धूल, धुएं, रसायनों और अन्य हानिकारक कणों के कारण श्वसन संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। विशेष रूप से अस्थमा (दमा) और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी समस्याएं उन लोगों में अधिक देखी जा रही हैं जो पहले से ही सांस की बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषित हवा सीधे फेफड़ों को प्रभावित करती है और धीरे-धीरे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि वायु प्रदूषण हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ा सकता है। लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से रक्तचाप बढ़ता है और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बच्चों, बुजुर्गों तथा गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। डॉ. बसु ने यह भी बताया कि वायु में मौजूद प्रदूषक तत्वों के कारण आंखों में जलन, लालिमा, सूखापन और दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है। साथ ही त्वचा पर खुजली, रैशेज और एलर्जी जैसी समस्याएं भी देखी जा रही हैं। उन्होंने मरीजों को निम्न सावधानियां अपनाने की सलाह दी है। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क पहनें। धूल, धुएं और प्रदूषण से बचने के लिए चेहरा व नाक ढक कर रखें। बाहर आने के बाद अच्छी तरह हाथ, चेहरा व आंखें साफ करें।
पर्याप्त पानी पीते रहें ताकि शरीर हाइड्रेट रहे। सांस की बीमारी, हृदय रोग या अन्य किसी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉ. बसु ने बताया कि जिले के अस्पताल में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता तथा प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम तैनात है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें, और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें।
इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ ने भी मरीजों को जागरूक करने के लिए पोस्टर व पर्चे वितरित किए। डॉ. बसु ने कहा कि “स्वस्थ समाज तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं सजग रहेगा और आवश्यक सावधानियां अपनाएगा। वायु प्रदूषण से लड़ाई व्यक्तिगत स्तर से शुरू होती है।”
जनपद कन्नौज में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं और नागरिकों से संयम व सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर सावधानी बरतकर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।