रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव परदौनपुर्वा मौजा फुलवारी में मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। खेत में बकरी चराने गई पंकज कुमार की पत्नी फूलश्री को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे फूलश्री खेतों में बकरी चरा रही थीं। इसी दौरान गांव के ही रामप्रकाश पुत्र वाबूराम का नीले रंग का ट्रैक्टर Powertec 439 RDX, जिसे रूपेन्द पुत्र राजेन्द्र चला रहा था, लापरवाही से तेज गति में फूलश्री की तरफ बढ़ा और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही फूलश्री जमीन पर गिर पड़ीं और ट्रैक्टर का अगला पहिया उनके सीने पर चढ़ गया, जिससे उनकी पसलियाँ टूट गईं। आगे लगे बम्पर से भी उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उस समय पंकज कुमार तिर्वा में थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एम्बुलेंस बुलाकर फूलश्री को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फूलश्री की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया। पंकज कुमार पत्नी का इलाज कराने के लिए कानपुर पहुँचे हैं, जहाँ उनका उपचार जारी है। पंकज कुमार आज ठठिया थाना पहुँचकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों में घटना को लेकर गहरा रोष है। लोग तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन की लापरवाही की ओर ध्यान आकर्षित करता है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *