राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। महज 24 घंटे के अंदर बाइक चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।बाइक चोरी की घटना के संबंध में जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान कोतवाली कन्नौज प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विकल्प चतुर्वेदी, कांस्टेबल शिव कुमार, दुष्यन्त उपाध्याय, सनी तोमर और विजय मिश्रा ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी और चेकिंग अभियान चलाते हुए कटियार चौराहा मानपुर ठठिया अंडरपास से चोरी की गयी पल्सर बाइक (संख्या UP74AB3027) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम विशाल पुत्र शेरसिंह निवासी सहनापुर थाना तिर्वा, रोशन उर्फ हैप्पी पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाषनगर तिर्वा, केशव अवस्थी पुत्र स्व. राकेश अवस्थी निवासी अशोक नगर तिर्वा बताया।
कन्नौज पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी रोशन उर्फ हैप्पी पहले से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ जनपद कन्नौज, इटावा, हरदोई, औरैया आदि स्थानों पर चोरी, अवैध हथियार रखने, शराब तस्करी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त विशाल व केशव का भी आपराधिक इतिहास पाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से अपराध कर रहा था।पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।