रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर : जी एफ़ कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी सप्ताह समारोह’ के अवसर पर आज शुद्ध वर्तनी एवं सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शुद्ध वर्तनी प्रतियोगिता में प्रियतमा बौद्ध को प्रथम, ज्योति को द्वितीय और कल्पना देवी को तृतीय स्थान एवं ओम राठौर और फिरदौस बी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।सुलेख प्रतियोगिता में अंकेश्वर सिंह को प्रथम,कल्पना देवी को द्वितीय और प्रियतमा बौद्ध को तृतीय स्थान तथा ख़ुशबू और नेहा गौतम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है,बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों,संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक,संप्रेषक और परिचायक भी है। विभागाध्यक्ष प्रो फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि हिंदी देश के भिन्न- भिन्न भागों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रो. मोहम्मद साजिद ख़ान, प्रो. मोहम्मद अरशद ख़ान,डॉ दरखशां बी, डॉ शमशाद अली, डॉ मो. काशिफ़ नईम, डॉ परवेज़ मुहम्मद, डॉ मो. निजामुद्दीन खान, डॉ शीनुल इस्लाम मलिक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *