रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी/

सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चार्ज सँभालने के बाद पहली वार्ता पत्रकारों के साथ की एसपी ने कहा आगामी त्योहारों के पर कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, पशु तस्करी पर नियंत्रण तथा आमजनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से संबंधित विषयों पर पुलिस लाइन मे वार्ता की गई। एसपी ने कहा आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जनपद में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी तथा इंटेलिजेंस नेटवर्क को सक्रिय करने के लिए आदेश कार दिए है। आम नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का निष्पक्ष समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। महिला सुरक्षा पिंक पेट्रोलिंग, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय किया गया है, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल को सुदृढ़ करने एवं साइबर जागरूकता अभियान भी चलाने के लिए कहा, ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहें।, पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।मिडिया प्रतिनिधियों से अपील की समाज में शांति, सौहार्द एवं जागरूकता फैलाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। मीडिया और पुलिस मिलकर एक मजबूत सामाजिक तंत्र तैयार कर सकते हैं जिससे जनहित में बेहतर परिणाम मिल सकें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *