रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त कर आमजन को कराया गया भय मुक्त।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।
सोनभद्र, दिनांक 20.09.2025 को नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों,मालखाना, हवालात,महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष,आगंतुक रजिस्टर इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया तथा साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना स्टाफ को आमजन कीसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से व्यवहार करने हेतु बल दिया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना एवं विश्वास दिलाया कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।