रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी सीपी स्कूल के क्लर्क मोहित रस्तोगी का 12 वर्षीय पुत्र आरव उर्फ युग शुक्रवार देर शाम अचानक लापता हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ गली-कूचों, आस-पास के गांवों और नहर किनारे उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन वह नहीं मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस ने खोजबीन शुरू की। रातभर की खोजबीन के बीच ब्लॉक कार्यालय के पास लगे एक सीसीटीबी कैमरे में आरव स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद मोहल्ले के एक युवक ने अपने लखनऊ निवासी रिश्तेदार को सूचना दी। देर रात करीब ढाई बजे लखनऊ चारबाग जंक्शन पर ट्रेन से उतरते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया। आरव के सकुशल मिलने की खबर सुनते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वह लखनऊ पहुंचे और आरव को बुला लाए। इकलौते बेटे की वापसी पर मां पूनम की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। शनिवार सुबह आरपीएफ कांस्टेबल विश्राम सिंह मीणा को आरव की साइकिल भी स्टेशन परिसर के क्वार्टरों के पास दीवार के सहारे छुपी मिली।