रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने वाली 20 किशोरियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए गए। जिसमें सिलाई सेंटर में 120 किशोरियों ने प्रतिभा किया था जिसमें 20 किशोरियों ने जीत प्राप्त की। जिन्हें प्रमाण पत्र जिला पंचायत सदस्य पंडित जितेंद्र शर्मा,नजमा बेगम,आरती आर्य,कमलेश चौहान, पूर्व प्रधान लियाकत अली, ग्राम प्रधान गांव बाजपुर तसव्वुर अली, सुभाष शर्मा,इरफान,आशु खान, चंद्रपाल चौहान,उस्मान अली, सुचेतना डायरेक्टर फादर पायस जी कोऑर्डिनेटर सिस्टर प्रेसी जी हॉस्पिटल इंचार्ज सिस्टर बिनिया जी कोऑर्डिनेटर सिस्टर सुनीता जी आदि थी।