रिपोर्ट सुधीर सिंह।

संकिसा/फर्रूखाबाद।
बुद्ध नगरी संकिसा में बुद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक धम्मालोको बुद्ध विहार में वरिष्ठ ट्रस्टी सरदार सिंह शाक्य की अध्यक्षता में हुई। 5 व 6 अक्टूबर को होने वाले बुद्ध महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श किया गया। ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट ने बताया कि बौद्ध महोत्सव के लिए जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का कार्यक्रम मिल गया है। बैठक में तय किया गया है कि 5 अक्टूबर को भाजपा विधायक सुशील शाक्य बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बुद्ध महोत्सव में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री प्रेम सिंह, राज्यसभा सांसद गीता, जनपद कन्नौज की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, टाउन एरिया की अध्यक्ष अनुपम राजपूत, पूर्व कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा। धम्मयात्रा में शामिल होने वाली झांकियां की व्यवस्था मेले के सहसंयोजक एवं संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल थेरो करेंगे। मंच का संचालन मेला संयोजक नागेंद्र शाक्य, ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट एवं अवनीश शाक्य करेंगे। जबकि भिक्षु धम्मकीर्ति भिक्षु सम्मेलन का एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कथा वाचक श्याम सुंदर बौद्ध करेंगे। बैठक में टेंट एवं लाइट इत्यादि की व्यवस्था सिद्धार्थ टेंट हाउस को सौंपी गई। भोजन बनवाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी भिक्षु धम्मकीर्ति एवं भिक्षु धम्मरतन, भिक्षु शीलप्रिय तथा बिच्छू कंचन बोधि को सौंप गई। वालंटियर प्रमुख की जिम्मेदारी सुधीर शाक्य एडवोकेट को तथा वालंटियर के परिचय पत्र बनवाने की जिम्मेदारी भी दी गई। परिचय पत्र वितरण एवं मंच की अव्यवस्था रोकने की जिम्मेदारी प्रधान पवन शाक्य, डॉ देवेश शाक्य, रघुवीर शाक्य, विष्णु शाक्य एवं विजेंद्र सिंह को सौंपी गई। मंच का संचालन महोत्सव के सहसंयोजक नागेंद्र शाक्य, ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य, अवनीश शाक्य, सुधीर शाक्य एडवोकेट एवं ट्रस्ट के उप प्रबंधक रघुवीर शाक्य करेंगे। चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिए पुलिस से 10 पास लिए जाएंगे। वरिष्ठ ट्रस्टी सरदार सिंह ने महोत्सव के गिरते जा रहे स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संबंध में व्यापक ढंग से प्रचार एवं प्रसार करने की सलाह दी। विधायक सुशील शाक्य के बुलावे पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष अवधेश अवस्थी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने बेहतर यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शांति व्यवस्था के लिए संकिसा गेस्ट हाउस में बैठक बुलाए जाने को कहा। महोत्सव के सहसंयोजक डॉ धम्मपाल थैरो ने स्तूप परिषद की बेरीकेटिंग के अलावा रास्ते में की जाने वाली वेरीकेटिंग न किए जाने की सलाह दी। जिससे भीड़ को आने जाने में परेशानी होती है और मार्ग अवरोध हो जाता है। बैठक में 5 व 6 अक्टूबर के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा हुई। बैठक में डॉ धम्मपाल थैरो, भंते धम्मकीर्ति, प्रबंधक राहुल शाक्य, उपप्रबंधक रघुवीर शाक्य, सहसंयोजक सुरेश चंद्र शाक्य, ट्रस्टी हरविंदर शाक्य, डॉ देवेश शाक्य, सुधीर शाक्य, महेश बाबू, विधायक के निजी सचिव रोहित कुमार कुशवाहा, सुरेश चंद्र शाक्य, गजराज सिंह पाल, रंजीत शाक्य व रामनंदन जाटव कोटेदार आदि लोग मौजूद रहे।