रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक लौटने लगी है। रौनक देखकर व्यापारी वर्ग के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। माता की चुनरी, पोशाक, हरा नारियल, पूजा सामग्री फल, फूल, पान के पत्ते, आम के पत्ते, सुहाग के सामान की जमकर बिक्री हो रही है। मिट्टी व पीतल की मूर्तियां भी बिक रही है। शहर के प्रमुख मन्दिरो में सजावट आरम्भ हो गई है। नवरात्र 22 सितंबर सोमवार से आरम्भ हो रहे हैं। इसे लेकर विक्रेताओं ने पूजा के सामान की तमाम वैरायटी स्टाक कर रखा है। कारोबारियो ने दुकानों में नवरात्र के लिए बाजार में कपड़ा, आभूषण, बिजली की झालरौ की बिक्री बढ़ गई है। नवरात्र को लेकर भोलेपुर में वैष्णो माता का मन्दिर,जे एन बी रोड गमा देवी मंदिर,रखा रोड पाल नगला बिजाधरपुर स्थित श्री शिवशक्ति महाकाल मंदिर, रेलवे रोड मठिया देवी मंदिर बढ़पुर शीतला माता का मन्दिर, मऊदरवाजा गुरुगांव देवी मंदिर में तैयारी आरंभ हो गई है।