राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार करेडा गाँव निवासी शैलेन्द्र शुक्ला पुत्र सुंदर लाल रविवार तड़के करीब 4 बजे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने उपनिरीक्षक राकेश पटेल, रामसागर और उरवेश के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अबैध असलहा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर किसी गंभीर घटना को टाल दिया गया है।