रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रूखाबाद।
समर्पण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विराट काव्य गोष्ठी एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को शहर के मोहल्ला नुनहाई स्थित हिन्दी भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मानस मर्मज्ञ डॉक्टर राम बाबू पाठक, राष्ट्रीय डॉक्टर शिवओम अम्बर, डॉक्टर संतोष पाण्डेय, राम अवतार शर्मा, राम मोहन शुक्ल, राष्ट्र सेवक रोहित दीक्षित ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।राष्ट्रीय डॉक्टर शिवओम अम्बर ने अभिनन्दन करने वाली संस्थाओं और शहर के प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समर्पण सेवा फाउंडेशन, परमार्थ संस्थान, राष्ट्रीय कवि संगम, संस्कार भारती, दीप संस्था, हिंदी साहित्य भारती, ब्राह्मण एकता मंच, सेवा धर्म समिति, श्रद्धारानी स्मृति संस्थान, कलार्पण, उपकारी राष्ट्रीय चिंतन मिशन, वीणा साहित्य परिषद, जिला गंगा समिति, साहस इंडिया, रेलवे वेलफेयर, हिंदू महासभा, कुष्मांजलि परिवार, विश्वनाथ सामाजिक संस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ सहित लगभग एक दर्जन से अधिक साहित्यिक, सामाजिक संस्थाओं ने डॉक्टर शिवओम अम्बर का नागरिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में कई कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में केशव भान साध, सुधांशु दत्त द्विवेदी, संजय गर्ग, रमेश चंद्र त्रिपाठी, ब्रजकिशोर सिंह, सुबोध शुक्ला, अमन अवस्थी, मुनीश मिश्रा, श्वेता दुबे, प्रीति तिवारी, अविनाश सारस्वत, निमिष टंडन, प्रमोद दीक्षित, अनिल प्रताप सिंह, सुरेन्द्र पांडेय, अमित सक्सेना नक्श टीम, कुलभूषण श्रीवास्तव, राम शंकर अवस्थी, प्रभात अवस्थी, डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव, प्रियांशु पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव, स्मृति अग्निहोत्री, विपिन अवस्थी, राम शंकर अवस्थी, उमाशंकर वर्मा साहिल, उत्कर्ष अग्निहोत्री, महेश पाल सिंह उपकारी, अरविंद दीक्षित,नीरज शर्मा,अमित त्रिवेदी,प्रखर दीक्षित,स्वदेश दुबे,विमलेश मिश्रा,श्रीकांत पाण्डेय, उपकर मणि, वैभव सोमवंशी,सुनील तिवारी, कौशलेंद्र यादव बेवाक, अंकित गुप्ता, दिलीप कश्यप एडवोकेट, संजीव वर्मा राजू आदि लोग मौजूद रहे।