रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
जनपद की कठेरिया समाज कल्याण समिति की ओर से नवभारत सभा भवन में सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर त्रिशरण एवं पंचशील पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। समारोह में समाज की हाईस्कूल की 75, इण्टर की 51 एवं स्नातक की एक दर्जन छात्राओ को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि किशनी के विधायक इंजीनियर ब्रजेश कठेरिया ने कहा कि मेघावी बच्चे समाज की शान है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमारे बच्चों की संगत अच्छी रहे, बच्चों की शिक्षा पर हमें जोर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया ने युवाओं को बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने सभी को धन्यवाद देकर समारोह का समापन किया। कार्यक्रम में के आर वर्मा, जसकरण कठेरिया, पंकज कठेरिया, एचडी कठेरिया, विजय गांधी एडवोकेट, राजेश कठेरिया, नीलम कठेरिया, सुषमा कठेरिया, विमल कठेरिया, अरुण कठेरिया, अनिल कठेरिया, रामनिवास कठेरिया, लालाराम कठेरिया, महेन्द्र कठेरिया,अवधेश कठेरिया, राकेश कठेरिया, डालचन्द्र कठेरिया, कुलदीप कठेरिया, प्रेम सिंह, शीतल बाबू, प्रशांत कठेरिया, मेघालाल कठेरिया आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।