रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

जिला प्रशासन ने सट्टा माफिया हसनैन की 23 करोड़ 68 लाख 96,255 रुपयों की सम्पत्ति कुर्क करके उसे कंगाल बना दिया। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया ,शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ नगर के मौहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट पहुंचे। पुलिस ने डुग़-डुग्गी पिटवाकर सट्टा माफिया मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी हसनैन के पुत्र मोहम्मद मेराज खान उसकी पत्नी श्रीमती उनसाखानम की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की। इस दौरान सट्टा माफिया दम्पति का व्यवसायिक एवं आवासीय भवन को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत‌ 2 करोड़ 40 लाख रुपए है। प्रशासन इससे पूर्व सट्टा माफिया हसनैन के परिवार की गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 23 करोड़ 68 लाख 96 हजार 255 रुपए की कीमती सम्पत्ति को कुर्क कर चुका है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *