राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौदा शाहनगर के गांव शुक्लनपुर्वा गांव में प्रतिबंधित नीम और जामुन के हरे पेड़ काटने के मामले में कन्नौज वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो लोगों पर कुल 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कुछ लोग प्रतिबंधित नीम और जामुन के पेड़ काट रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ठठिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मकनपुर के ठेकेदार पुलिस के आने से पहले ही लकड़ी छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन टेढ़े-मेढ़े रास्तों के कारण वे बच निकले।
वन विभाग की टीम ने पिपरौली निवासी अजीत पुत्र कमलेश को पकड़ लिया। इसके बाद अजीत और खेत मालिक रविश शुक्ला पुत्र रमाशंकर के खिलाफ वन रक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अजीत ने जुर्माना भर दिया है, जबकि रविश को नोटिस जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मकनपुर के ठेकेदार रोजाना नीम, आम और जामुन सहित कई प्रतिबंधित पेड़ काटते हैं। डीएफओ कन्नौज हेमंत सेठ ने पुष्टि की कि एक आरोपी ने जुर्माना भर दिया है, जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *