राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शहर में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर घर में डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान मृतका की बड़ी बेटी कोमल को बंधक बनाकर हमलावरों ने लूटपाट की। जानकारी के मुताबिक, दिवंगत अरविंद श्रीवास्तव ग्रामीण बैंक में कैशियर थे। कई वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनके परिवार में पत्नी सुनीता श्रीवास्तव और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कोमल विवाहित है पर यही पर रह रही है, जबकि छोटी बेटी दीया श्रीवास्तव मृतक आश्रित कोटे पर ठठिया की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कैशियर पद पर कार्यरत है। घटना के समय दीया बैंक ड्यूटी पर मौजूद थी। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सुनीता श्रीवास्तव घर के प्रथम तल पर बेटी कोमल के साथ मौजूद थीं। अचानक शोरगुल सुनाई देने पर जब सुनीता नीचे उतरीं तो वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इस दौरान जब कोमल नीचे उतरीं तो बदमाशों ने उन्हें कपड़ा ठूंसकर चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की। कोमल के मुताबिक, घर में बीते दिनों से पत्थर लगाने का काम चल रहा था। इसमें एक मिस्त्री और दो लेबर, जो आपस में चाचा-भतीजे और बलरामपुर जिले के निवासी बताए गए हैं, काम कर रहे थे। इन्हीं लोगों ने अपने करीब नौ साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों की कुल संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। किसी तरह बंधन से मुक्त हुई कोमल ने शोर मचाया तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलरामपुर जिले के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। करीब तीन महीने से घर पर पत्थर लगाने का काम चल रहा था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बेटी कोमल का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। वारदात को लेकर मोहल्ले और शहरभर में दहशत का माहौल है।