रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

जहानगंज/फर्रुखाबाद।
पिकअप व ई रिक्शा की जोरदार टक्कर में युवक धर्मजीत की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। थाना जहानगंज के ग्राम महरुपुर सहजू नया नगला निवासी रामनिवास का 22 वर्षीय पुत्र धर्मजीत सुबह ई-रिक्शा के द्वारा मजदूरी करने जा रहा था। जब ई रिक्शा थाना कमालगंज के ग्राम महरुपुर रावी दुर्गा माता मन्दिर के सामने से गुजर रहा था उसी समय गुरसहायगंज की ओर से आयी पिकअप ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल धर्मजीत को कमालगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद लोहिया अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर धर्मजीत को लोहिया अस्पताल से कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया। रास्ते में धर्मजीत ने दम तोड दिया। पिता रामनिवास ने शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना दी।