रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बागपत जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का शुभारंभ किया गया। अब महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी समस्या या शिकायत के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाना परिसर में अलग से केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी सहायता, शिकायत निवारण, सुरक्षा सलाह और अन्य आवश्यक सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। यह पहल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके सामाजिक-सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को एक भरोसेमंद मंच प्रदान करना है, जहाँ वे किसी भी अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल का लाभ उठाएँ और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
मिशन शक्ति केंद्रों के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे और उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस पहल से बागपत जिले में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *