राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत करौदा शाहनगर के शुक्लनपुरवा गांव में सोमवार भोर लकड़ी ठेकेदारों ने प्रतिबंधित नीम और जामुन के हरे पेड़ों का कटान शुरू कर दिया। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने जब पेड़ कटते देखे तो तत्काल ठठिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम को देखते ही मकनपुर के लकड़ी ठेकेदार ट्रैक्टर-ट्रॉली व मजदूरों सहित मौके से भाग निकले। टीम ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन ठेकेदार ट्रैक्टर को खेतों में कूदाकर ले गए, जिससे पकड़ नहीं पाए। ग्रामीणों ने बताया कि जिन खेतों में पेड़ काटे गए, वे रवीश शुक्ला पुत्र रमाशंकर के हैं, जो वर्षों से कासगंज में रहते हैं। उनकी खेती अजीत पुत्र कमलेश पिपरौली गांव का निवासी करता है। आरोप है कि अजीत ने ही मकनपुर के ठेकेदारों को नीम और जामुन के पेड़ बेचकर कटवा दिया। इतना ही नहीं, ठेकेदारों ने सरकारी चकमार्ग पर खड़े पेड़ भी काटकर ले गए।
ग्राम प्रधान ने जब खेत मालिक रवीश शुक्ला से फोन पर जानकारी ली तो उन्होंने पेड़ बेचे जाने से इनकार किया। इसके बाद वन विभाग व पुलिस टीम अजीत को थाने ले आई। ठठिया थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि लकड़ी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *