राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। टिड़ियापुर निवासी युवक की गणेश विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई थी। टिड़ियापुर निवासी 20 वर्षीय अंकित कुशवाहा की गणेश विसर्जन के दौरान गंगा जी में डूबकर हुई मौत से शोकाकुल परिवार को संबल देने के लिए समाजवादी पार्टी आगे आई। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को पीड़ित परिवार से भेंट की और पार्टी फंड से एक लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता स्वरूप सौंपा।इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता जय कुमार तिवारी ‘बउअन’, मुख्य जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, यश दोहरे, अवधेश राठौर,कार्यालय प्रभारी विजय यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
परिजनों ने समाजवादी पार्टी के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पार्टी ने जो मदद की है, वह उनके लिए बड़ी राहत है। वहीं, सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी हमेशा जनता के दुख-सुख में खड़ी है और आगे भी हर संभव मदद करती रहेगी।