रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर के देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे माता के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़े।
नवरात्र के पहले दिन नगर के गमा देवी मंदिर, फूलमती मंदिर, लालिता देवी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, शंकर पार्वती मंदिर और लंगड़े बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मंदिरो में भी मातारानी के दर्शन किए और मनौतियां मांगीं। घर-घर में भी श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर माता की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने उपवास रखा।
कोतवाली क्षेत्र के करीब दो दर्जन स्थानों पर भव्य दुर्गा पंडालों में मातारानी की मूर्तियों विराजमान की गई। इस दौरान हवन-पूजन के साथ की गई। इसके बाद हुई आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता की जयकारों से वातावरण गूंज उठा। वही नगर ही नहीं, ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में भी आस्था का ज्वार देखने को मिला। देवी भक्तों की आस्था और उमंग ने माहौल को भक्ति रंग में रंग दिया।