रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोमवार को सोशल मीडिया पर तहसील के एक कर्मचारी का एक कथित ऑडियो वायरल होने से तहसील प्रशासन चर्चा में आ गया। ऑडियो में रुपये लेन-देन को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है।
करीब एक मिनट छह सेकंड के इस कथित ऑडियो में कॉल करने वाला व्यक्ति चौरसिया नाम से संबोधित करते हुए पूछता है— लड़का खड़ा है वहां पर लाइसेंस के लिए। इस पर जवाब आता है— जोगेंद्र बाली। कॉलकर्ता दोहराता है— हां, जोगेंद्र बाली। इसके बाद उधर से आवाज आती है— कल चली जाएगी। इसी बीच कॉलकर्ता रुपये की बात छेड़ते हुए कहता है बताओ, कितने दिला दें?
इस पर जवाब मिलता है— क्या बताएँ, आप खुद समझदार हैं… जो है सो है, ठीक है, कल चला जाएगा।
बातचीत के दौरान दोनों ओर से रुपये लेकर काम निपटाने जैसे बातचीत होती सुनी जा सकती। यह ऑडियो कब का है, यह जांच का विषय है। लेकिन इसके वायरल होते ही तहसील प्रशासन पर फिर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी रुपये लेन-देन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।