स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत चिल्काडांड़ में चलाया गया जागरूकता।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट
सोनभद्र।शक्तिनगर के म्योरपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत चिल्काडाँड मेंग्राम पंचायत अधिकारी सुनील यादव व ग्राम प्रधान हीरालाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान गांव की सड़कों और गलियों में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य साफ-सफाई के महत्व पर जोर देना और समुदाय को इसमें सक्रिय रूप से शामिल करना है।
ग्राम प्रधान हीरालाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई से संक्रामक रोगों से बचाव होता है और एक स्वस्थ जीवनशैली मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छता के प्रति गंभीरता का भी उल्लेख किया और सभी ग्रामीणों से साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की है जिसमे मुख्य रूप से राज कुमार सफाई कर्मी,सुशील कुशवाहा ,राजन,आदि लोग शामिल रहे।