रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद बागपत द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना के निर्देश पर पालिका के वार्ड 10 के तिकोना पार्क तथा वार्ड 16 के ठाकुरद्वारा मुख्य बाजार में शुक्रवार को “1 दिन, 1 घंटा, 1 साथ” श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों, वार्डवासियों तथा पालिका की टीम ने मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को गीले और सूखे कचरे में अलग-अलग करके ही नगर पालिका को उपलब्ध कराएँ। साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन का प्रयोग न करने और उसकी जगह पर्यावरण हितैषी सामग्री जैसे जूट अथवा कपड़े के बैग का उपयोग करने का संदेश दिया गया। पालिका टीम के साथ श्रमदान में सभासद वार्ड 10 श्री भविचंद और सभासद वार्ड 16 श्री मोहन चौहान विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों का कहना था कि इस प्रकार के श्रमदान कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित करते हैं। इससे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन ने भी भागीदारी करते हुए अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया।