रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ कस्बे में स्थित बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर सेंटर को सील कर दिया। विभागीय जांच के दौरान टीम को सेंटर पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन मिली, जिस पर प्रतिबंध है। नोडल अधिकारी ने मौके पर ही मशीन व सेंटर को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज नीलकांत व पुलिस बल मौजूद रहा
पीसी-पीएनडीडी के नोडल अधिकारी डॉ. मसूद अनवर ने बताया कि जिलाधिकारी अस्मिता लाल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तीर्थ लाल के निर्देशानुसार जनपद भर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार विजय कुमार, डॉ. आकाश चौधरी, वैभव सक्सेना तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ बिनौली में पेट्रोल पंप के पास स्थित बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया। जांच के दौरान सेंटर से पोर्टेबल मशीन मिलने पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील कर दिया। वहीं, सेंटर संचालक डॉ. यशवीर आर्य का कहना है कि उन्होंने 14 अगस्त को सीएमओ कार्यालय में पुरानी मशीन बदलने और नई अपग्रेड अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने के लिए लिखित स्वीकृति मांगी थी। विभाग की ओर से कोई निर्णय न मिलने पर उन्होंने सोमवार को दोबारा सीएमओ बागपत से मिलकर मामले पर वार्ता की थी। उस दौरान सीएमओ ने टीम भेजकर निरीक्षण कराने की बात कही थी। संचालक का कहना है कि सेंटर पिछले एक माह से बंद चल रहा था और बाहर बंद का नोटिस भी लगाया गया था। गुरुवार को स्वयं नोडल अधिकारी ने फोन कर निरीक्षण के लिए सेंटर खुलवाया था।
डॉ. आर्य ने यह भी बताया कि लंबे समय से सीएचसी बिनौली के मरीजों के अल्ट्रासाउंड भी उनके सेंटर पर ही होते थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *