रिपोर्ट अनुज कुमार मिश्रा

उन्नाव में एक लापता बच्ची को पुलिस ने एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह घटना शुक्रवार, 27 सितंबर 2025 को सफीपुर क्षेत्र में हुई, जब एक मां अपनी बच्ची को टैम्पो में छोड़कर मोबाइल लेने गई थी।
रामकांति नामक महिला अपनी बच्ची आरुषि के साथ मोहम्मदखेड़ा गांव से अपने मायके पंडितखेड़ा जा रही थीं। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास टैम्पो रुकने पर उनका मोबाइल टैम्पो में ही छूट गया। उन्होंने अपनी बच्ची आरुषि को टैम्पो में बैठी एक अन्य महिला के पास बिठाया और मोबाइल लेने चली गईं।
जब रामकांति वापस लौटीं, तो बच्ची उस स्थान से गायब मिली। बच्ची को न पाकर वह रोने लगीं। मौके पर मौजूद थाना सफीपुर की मिशन शक्ति टीम, जिसमें उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडेय और अन्य महिला पुलिसकर्मी शामिल थे, ने तुरंत महिला से जानकारी ली और जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने तत्काल आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की। बच्ची का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई।
लगभग एक घंटे की गहन तलाश के बाद, बच्ची आरुषि को गुलाब बिल्डिंग के पास सकुशल पाया गया। मां रामकांति ने अपनी बच्ची को पहचान लिया। बच्ची को सुरक्षित पाकर मां ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।