आजमगढ़, 27 सितम्बर।


शहर के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित पठान टोला मोहल्ले में सात वर्षीय शहज़ेब आलम पुत्र अकर्रम की नृशंस हत्या और उसके शव को बोरे में भरकर घर के सामने फेंक दिए जाने की घटना से पूरा इलाका दहशत और गम में डूबा हुआ है।
घटना के दो दिन बाद भी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन परिजनों और मोहल्लेवासियों की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही।
आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष क़ाज़ी रियाज़ुल हसन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आसपास के लोगों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि मामले को उच्च स्तर तक उठाया जाएगा और मासूम की हत्या किसी भी सूरत में अनसुलझी नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि घटना की सूचना प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी हाईकमान तक भेजी जा रही है और आदेश मिलते ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में चन्द्रपाल सिंह यादव, बेलाल अहमद बेग एडवोकेट, तेज बहादुर यादव एडवोकेट, प्रदीप यादव, आमिर, शीला भारती (महिला अध्यक्ष), प्रेमा चौहान, अली अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, मुशीर अहमद, बृजेश पांडेय, मुन्नू मौर्य, समीर अहमद, मुरारी राय (किसान मोर्चा), धमेन्द्र यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
👉 इस सनसनीखेज हत्या ने शहरवासियों को झकझोर दिया है और लोग प्रशासन से त्वरित व पारदर्शी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।