संतोष मिश्र तहसील प्रभारी बुढ़नपुर

बूढ़नपुर मुबारकपुर बड़ा गांव में चल रही नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीराम कथा के अंतर्गत सातवें दिन भव्य शोभा कलश यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ क्षेत्रवासियों को धार्मिक वातावरण से जोड़ा बल्कि पूरे इलाके को रामभक्ति में सराबोर कर दिया।कलश यात्रा की शुरुआत केशवपुर मठ से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर की गई। श्रद्धालु जल कलश लेकर बूढ़नपुर चौक, भीलमपुर, छप्परा, कोयलसा, ईश्वरपुर, पवनी, एकडगी, भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां कलशों की स्थापना विधिपूर्वक की गई।
कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज ने बताया कि इस तरह की यात्राएं समाज में धार्मिक चेतना और एकजुटता लाने का कार्य करती हैं। यात्रा में 151 कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों श्रद्धालु – पुरुष एवं महिलाएं – सम्मिलित हुए।
इस रामकथा और यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की मुख्य संयोजिका किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और रामकथा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें चंचल मंजू, पाठक बाबा, छाया, मनीष, किरण, नैना, मुस्कान, प्रदीप सोनी, अंकित गुप्ता, अमित सोनी, मुन्ना समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।शोभा यात्रा के दौरान पूरे मार्ग को भक्ति गीतों और जय श्रीराम के नारों से गूंजा दिया गया। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

बुढ़नपुर अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव में कलयुगी बेटे ने मां भाई के सिर पर किया फावड़े से प्रहार मुकदमा दर्ज

संतोष मिश्र तहसील प्रभारी बुढ़नपुर

बुढ़नपुर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव में कलयुगी के बेटे ने अपनी सगी मां के सिर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उनका हाथ दांत से काट लिया बुरी तरह जख्मी हो गई। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय भाई झगड़ा छुड़ाने आ गया उसको भी इट लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल किया माता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ अतरौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी सुभावती गौड़ पत्नी सूर्यभान करने उम्र 65 वर्ष में बताया कि मेरा बेटा हरेंद्र गौड़ अपने भाई सुनील गौड़ को बुरी तरह मार कर लाठी डंडे से मार कर घायल कर रहा था मेरे सगे बेटे ने फावड़े से मेरे सिर पर बुरी तरह वार कर दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं मां बेटे को इलाज के लिए पुलिस ने जहां अस्पताल भेज दिया वहीं माता सुभावती की सूचना पर पुलिस ने कलयुगी बेटे के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *