पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हुआ है, समिति सत्यराम जनता विद्यालय कल्यानपुर, जनपद-मऊ के प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का निर्वाचन: चुनाव अधिकारी

मऊ। समिति सत्यराम जनता विद्यालय, कल्यानपुर, जनपद-मऊ के प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों का चुनाव आज रविवार को संस्थामुख्यालय पर स्थित समिति द्वारा संचालित विद्यालय सत्यराम जनता लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डा0 संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष और श्री शशांक मिश्र प्रबन्धक के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उक्त आशय की घोषणा, आजमगढ़ जिले के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बतौर चुनाव अधिकारी किया।
बताते चलें कि उपरोक्त समिति के प्रबन्धकारिणी समिति का चुनाव रविवार को प्रातः 09.00 बजे प्रारम्भ हुआ, जिसमें कुल 11 (ग्यारह) नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इसके बाद जाँचोपरान्त सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये और किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिये जाने के उपरान्त प्रबन्धकारिणी समिति के डा0 संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष, संदीप मिश्र उपाध्यक्ष, शशांक मिश्र प्रबन्धक/मंत्री, प्रेमनाथ उपप्रबन्धक/उपमंत्री, कमलेश तिवारी कोषाध्यक्ष एवं सदस्य के पद पर विनोद कुमार सिंह, सुश्री नीता सिंह, कीर्ति सिंह, अंजना सिंह, पवन कुमार पाण्डेय व शुभम मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उक्त अवसर पर चुनाव अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट) दीवानी न्यायालय, आजमगढ़ और अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, आजमगढ़ ने उपरोक्त समिति का पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि समिति सत्यराम जनता विद्यालय कल्यानपुर, जनपद-मऊ के प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का समिति की पंजीकृत नियमावली में उल्लिखित नियमों एवं सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के प्राविधानों के आलोक में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया है तथा निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पादित की गयी है।
इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा0 संतोष कुमार सिंह व प्रबन्धक शशांक मिश्र ने निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं और विद्यालय के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।