आजमगढ़,

उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस ने नशेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन सड़क पर सुरूर’ अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 40 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशेबाजों पर अंकुश लगाना और महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस नशेबाजों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक भी कर रही है।