आज़मगढ़-

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत मेरा युवा भारत के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 व 27 सितम्बर 2025 को कोयलसा ब्लॉक के मां विंध्यवासिनी चन्द्र आदर्श बालिका इंटर कॉलेज टहरवाजिदपुर आजमगढ़ स्थित खेल मैदान में उत्साहपूर्वक रूप से किया जिसमे विकास खण्ड कोयलसा , टहरवाजिदपुर, बिस्टारा, समदी, गोपालगंज, शाहपुर, टहरकिसुनदेवपुर, भरौली सहित विभिन्न ग्रामीण विद्यालय के युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बुढ़नपुर नगरपालिका के चेयरमैन गुडलक सिंह ने किया जिसके अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न खेल विधाओं के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक आशुतोष सिंह जी प्रिंसिपल सुशीला सिंह, शीला सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रणविजय मिश्र,एम.डी. आदित्य दूबे,अन्य वरिष्ट अध्यापिका/अध्यापक हिमांशु सिंह,राहुल मिश्र, योगेश गौड़, गोविन्द दूबे, अजय दूबे, प्रतीक यादव, रासमणि सिंह , ऊषा सिंह, कंचन सिंह, मिथिलेश सिंह, रंजना, निधि, काजल, बेबी अंशू पाण्डेय, अवध बिहारी सिंह आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरन्तर ईमानदारीपूर्वक प्रयत्नशील रहने की सीख दी और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए प्रधानाचार्य रणविजय मिश्र नें युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अधिकतम सहभागिता हेतु भी प्रेरित किया। स्पोर्ट्स टीचर बृजेश कुमार यादव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल प्रमाण-पत्र व विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता अन्तर्गत कब्बडी दौड़ 200मीटर व 400 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि विधाओं का आयोजन किया जा गया। कब्बड़ी बालक वर्ग में बन्दे मातरम् विष्टारा की टीम विजेता व मां विंध्यवासिनी चन्द्र आदर्श इण्टर कालेज टहरवाजिदपुर की टीम उप-विजेता रही और बालिका वर्ग में मां विंध्यवासिनी चन्द्र आदर्श इण्टर कालेज की टीम विजेता रही। 200 मीटर बालिका दौड़ में परी मद्धेशिया प्रथम, सिमरन शेख द्वितीय व पूजा भारती ने तृतीय स्थान व बालक वर्ग में प्रथम हरिओम द्वितीय सक्षम तृतीय स्थान प्रिंस ने प्राप्त किया। वहीं लम्बी कूद में प्रथम अनामिका मौर्य, द्वितीय श्रद्धा सिंह व तृतीय स्थान आंचल चौबे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजक में मां विंध्यवासिनी चन्द्र आदर्श इण्टर कालेज टहरवाजिदपुर आजमगढ़ व मेरा युवा भारत खेल मंत्रालय भारत सरकार, बृजेश यादव सहित सैकड़ों युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *