रिपोर्ट: सुदेश वर्मा

बागपत/, बडौत /बिनौली कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में रविवार की रात रामायण के जीवंत प्रसंगों ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में निदेशक प्रवीण ऊर्फ पप्पन गुप्ता के निर्देशन में कलाकारों ने ऐसा अभिनय किया कि दर्शक भावुक भी हुए और तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गुंजायमान हो उठा।राम-लक्ष्मण द्वारा माता सीता की खोज का प्रसंग जब मंच पर आया, तो घायल जटायु का संवाद दर्शकों के दिलों को छू गया। जटायु ने बताया कि रावण ने पुष्पक विमान से माता सीता का अपहरण कैसे किया और उसे रोकने की कोशिश में उसके दोनों पंख कैसे कट गए। यह मार्मिक दृश्य दर्शकों की आंखों में आंसू ला गया। इसके बाद मंच पर माता शबरी का प्रसंग पेश किया गया। शबरी का प्रेम और राम को प्रेमपूर्वक झूठे बेर खिलाने का दृश्य देख पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। हनुमानजी का ब्राह्मण वेश धारण कर राम-लक्ष्मण की परीक्षा लेना और किष्किंधा पर्वत पर सुग्रीव से मित्रता कराना दर्शकों के लिए रोमांचक रहा। वहीं बाली-सुग्रीव युद्ध और भगवान राम द्वारा बाली वध का दृश्य आते ही दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ झूम उठे।
रामलीला आयोजन में कमेटी अध्यक्ष गुलबीर धामा, संयोजक विनय धामा, मोनू वर्मा, रवि भाटिया, सोनू भाटिया, महेश, सुरेश सैनी, राहुल कश्यप, राजू, संजीव जांगड़ा, अनिल धामा, शुलभ धामा समेत सभी सहयोगियों का अहम योगदान रहा। कलाकारों की दमदार प्रस्तुति और रामलीला कमेटी की शानदार व्यवस्थाओं की हर किसी ने जमकर सराहना की। रामभक्तों की भीड़ देर रात तक मैदान में डटी रही, जिससे यह आयोजन और भी यादगार

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *