रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत,/ बागपत में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की पहल के तहत “विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 – समृद्धि का शताब्दी पर्व” महाभियान आयोजित किया जा रहा है। इस महाभियान में प्रत्येक परिवार की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया गया है। नागरिक अपने सुझाव QR कोड अथवा samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
इस महाभियान का उद्देश्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना है, जिसमें प्रदेश के समस्त क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। आज उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की नगर पालिकाओं बागपत, बड़ौत, खेकड़ा और नगर पंचायतों अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय, छपरौली, दाहा, दोघट व रटौल के अध्यक्षों और सदस्यों ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल और समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
बैठक में सभी अध्यक्षों और सभासदों ने “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश” विषय पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने यह साझा किया कि प्रदेश को विकसित बनाने में जनपदों के नगर विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी ने एकमत होकर यह संकल्प व्यक्त किया कि जनपद के नगरों का सर्वांगीण विकास होगा तो प्रदेश अवश्य ही 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।संकल्प की प्राप्ति हेतु प्रदेश की आकांक्षाओं के अनुरूप एक समय-निर्धारित रणनीति तैयार की जाएगी, जिसमें कृषक, युवा, महिलाएं, श्रमिक, शिक्षाविद, उद्यमी व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग और मीडिया सहित सभी हितधारकों की आकांक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी बागपत नोडल अधिकारी के. के. भड़ाना सहित समस्त अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्रों में कार्यक्रम से जुड़े रहे।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अपने सुझाव QR कोड अथवा samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से अवश्य साझा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह महाभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनता की भागीदारी का महत्वपूर्ण मंच है। सभी सुझाव ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना की पूर्णता में मील का पत्थर साबित होंगे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *