कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की मुलाकात

पीड़ित परिवार को पूरा-पूरा सहयोग करने का दिलाया भरोसा

रिपोर्ट-कुलदीप दुबे, इटावा

इटावा,उ0प्र0। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार बुंदेलखंड जोनल प्रभारी (पूर्व विधायक) बृजेंद्र व्यास (डमडम महाराज) एवं इटावा ज़िला कोऑर्डिनेटर सुमन तिवारी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित एवं शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के साथ तमाम वरिष्ठ कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधिमंडल आज नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक एवं कर्मचारी नेता स्व. राजीव यादव के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचा।
वहां पहुंचकर उनके उनके पुत्र सिद्धार्थ यादव सहित समस्त परिजनों से भेंट कर विगत दिनों घटे पूरे घटनाक्रम के विषय मे जानकारी ली। राजीव यादव के इकलौते पुत्र सिद्धार्थ यादव ने बताया कि किस तरह से लगातार नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं उनके पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संन्टू सहित तीन और आरोपियों द्वारा मेरे पिता को मानसिक और आर्थिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि मेरे पिता यह उत्पीड़न सहन नहीं कर पाए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर बैठे। सिद्धार्थ यादव ने प्रतिनिधि मंडल पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें आपसे उम्मीद है कि आप हमें न्याय दिलाएं।
इटावा प्रदर्शनी ठेकेदार टीपू यादव ने कहा कि मेरे भाई के हत्यारों को अभी भी पुलिस ने गिरफ़्तार नहीं किया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपसे हमारा अनुरोध है कि आप हमारा सहयोग करें। वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड प्रेम शंकर ने कहा कि आप सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे भतीजे को न्याय दिलाने मैं हमारी मदद करें। और शासन प्रशासन से सभी आरोपियों को जेल भेजे जाने के लिए दवाब बनाएं।
स्व.राजीव यादव के चचेरे भाई इटावा प्रेस क्लब महामंत्री विशुन कुमार एवं पान कुंवर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कैलाश यादव ने भी प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात की। सभी का यही कहना था कि आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजे जाने में कांग्रेस पार्टी हमारा सहयोग करे।
प्रतिनिधि मंडल ने सभी परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ हैं एवं आपको न्याय दिलाने में वह पूरा-पूरा सहयोग करेगी।
स्व.राजीव यादव के निवास से पूरा प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव से जाकर मिला और उनसे मांग की कि दूसरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले जुझारू लग्नशील कर्मचारी नेता राजीव यादव को न्याय मिलना चाहिए। शासन प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर इस मामले की गहनता के साथ जांच करवाई जाए। तथा परिजनों को आर्थिक सहायता एवं नौकरी देने का भी प्रबंध किया जाए। जिससे कि पीड़ित परिवार की मदद हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिलाया। और भरोसा दिलाया कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में पूरा-पूरा सहयोग करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव,मैनपुरी कोऑर्डिनेटर करण सिंह राजपूत, अरुण यादव कोऑर्डिनेटर फ़िरोज़ाबाद, पीसीसी मेंबर आलोक यादव, जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर,सरवर अली, कुसुमलता उपाध्याय,
जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी, जिला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी,
शोज़ेब रिज़वी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, आसिफ़ जादरान अध्यक्ष एनएसयूआई, अंसार अहमद आदि सभी कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना बंधाते हुए एवं कर्मचारी नेता स्वर्गीय राजीव यादव के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *