रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज श्री दुर्गा महोत्सव के सप्तम दिवस पर कायमगंज के लोहाई बाजार पटवन गली में मां दुर्गा कमेटी अध्यक्ष महेंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल एवं अनमोल अग्रवाल तथा सागर गुप्ता सभासद जीअपनी धर्मपत्नी के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आरती कर माता रानी का आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त किया ।
दुर्गा कमेटी के सभी पदाधिकारी ने सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। आरती के पूर्व मन्डल की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन रखा गया था । वृंदावन से आए पंडित जी ने सभी भक्तों से पूजन अर्चना कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ । माता रानी की कृपा और आशीर्वाद सभी भक्तगणों पर बना रहे एैसी मनोकामना की गयी। भक्ति में जयकारों से पूरा पांडाल गूंजायमान हो गया । सभी भक्त देवी मां की भक्ति में रंगे नजर आए। इस मौके बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, एवं सभासद सागर गुप्ता,दुर्गा कमेटी अध्यक्ष महेंद्र चंदन सक्सेना आलोक पटवा विवेक वर्मा निशु सेठ प्रभात कश्यप आकाश कट्टर हिंदू शौर्य भारद्वाज मनोज कौशल ब सैकड़ो माताएं बहने सभी भक्तगढ़ उपस्थित रहे।