रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
चिकित्सा प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांसद मुकेश राजपूत ने जीएसटी दरों में की गई कमी और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. विकास शर्मा ने की। इस दौरान राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।
भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी जीएसटी में स्लैब कम होने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे व्यापारियों और प्रतिष्ठानों तक पहुंच रहे हैं, जहां कम हुई जीएसटी के बारे में पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे हैं। यह बैठक कायमगंज के सीपी गेस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विकास शर्मा ने जीएसटी स्लैब कम करने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से जीवन रक्षक दवाएं भी अब कम दामों में मिलेंगी, जिसका लाभ आम जनता को होगा। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार के लगातार प्रयासों की सराहना की, जिसमें जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, अस्पतालों में बेहतर इलाज और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज शामिल है। सांसद मुकेश राजपूत ने भी जीएसटी की दरों में हुए बदलाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग को कम हुई जीएसटी का लाभ मिलेगा, चाहे वे किसान हों, मध्यमवर्गीय परिवार हों या व्यापारी, सभी को इसका फायदा पहुंचेगा।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *