रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
विकासखंड के पितौरा स्थित उप संभाग परिसर मेंतिलहन मेला का आयोजन किया गया । जिसकी मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुरभि रहीं ।जिसमें किसानों कोकिस तरीके का बीज उपयोग करना है,किस तरीके से उपचारित करके डालना है आज की जानकारी बृहद रूप से दी गई ।गोष्ठी में कई स्टाल भी लगाए गए ।जिसका किसानों ने लाभ उठाया ,विधायक डॉ सुरभि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है,और किसान ही अन्नदाता है । इसलिए सबसे पहलेजब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा ।उन्होंने कहा कि वह हर हाल में किसानों के साथ हैं । और किसानों से जुड़े मुद्दे उठातीरहती हैं ।वहीं उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा मैं बताया किउत्तर प्रदेश में अन्य जनपदों की अपेक्षा फर्रुखाबाद में तिलहन का उत्पादन कम है ।इसलिए आज यह गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें किसानों को तिलहन के बारे में वृहद रूप से जानकारी दी गई । इसके साथ ही कुछ किसानों को टोकन के तौर पर सरसों का बीज भी वितरित किया गया ।इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी सतीश कुमार,खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,कृषि वैज्ञानिक अरविंद कुमार, सत्येंद्र यादव अपर जिला कृषि अधिकारी,भगवान सिंह, रविंद्र कुमार,राहुल कुमार ,अजय कुमार वर्मा, बृजेश कुमार ,अनुपम कुमार आदि मौजूद रहे ।