रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान मजदूर यूनियन भारत की पंचायत सोमवार को कृषि मंडी परिसर में हुई। किसानों ने कहा कि देश की 80 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन गलत नीतियों के कारण किसान कर्ज और परेशानियों में डूबता जा रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों का सही सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
कायमगंज को-ऑपरेटिव बैंक व सोसायटी में घोटाले की जांच हो। चीनी मिलों में हो रही कालाबाजारी पर रोक लगे। निजी स्कूलों की किताबों की कीमत सरकारी स्कूलों जैसी तय हो। उन्होंने कहा खतौनी में अंश निर्धारण को लेकर किसानों का उत्पीड़न रोका जाए। सभी रेलगाड़ियों में साधारण डिब्बे जोड़े जाएं। किसानों को कृषि बीमा योजना का पूरा लाभ मिले। संगठन ने ऐलान किया है कि 4 अक्टूबर को लखनऊ और 5 अक्टूबर को चित्रकूट में किसान पंचायत की जाएगी। संगठन ने चेतावनी दी कि रेलवे स्टेशन परिसर में रेल द्वारा बिना टिकट यात्रा के दौरान किसानों के साथ किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी सरकार की होगी। पंचायत के बाद किसान नेता तहसील पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अनवर हुसैन को सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष लखपति सिंह कुशवाह और जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र सक्सेना रहे। पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक सूरजपाल शाक्य ने की।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *