रिपोर्ट – राजू सहगल
उधम सिंह नगर

भाजपा नेता लवी सहगल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आवारा भटक रहे गोवंश पशुओं को तस्करों द्वारा बनाया जा रहा निशाना।
किच्छा। किच्छा विधानसभा में गौशाला निर्माण की मांग को लेकर भाजपाइयों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई का आग्रह किया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के उत्तराखंड समिति सदस्य लवी सहगल के नेतृत्व में तमाम भाजपाइयों ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में गौशाला ना होने के कारण गोवंश पशु इधर उधर भटक रहे हैं तथा मुख्य सड़कों पर गोवंश पशुओं के भटकने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गौ माता के मान सम्मान तथा उसकी रक्षा के लिए तमाम सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किच्छा क्षेत्र में गोवंश पशुओं के आवारा भटकने से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आवारा भटक रहे गोवंश पशुओं को गौ तस्करों द्वारा आसानी से निशाना बनाते हुए उनकी निर्मम हत्या करने के बाद गौ मांस की तस्करी भी की जा रही है तथा गौ तस्करों के इस कृत्य से संबंधित क्षेत्र में कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं तथा पुलिस द्वारा आरोपी तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोवंश पशुओं की रक्षा तथा गौ माता के मान-सम्मान के दृष्टिगत किच्छा क्षेत्र में गौशाला का निर्माण जल्द कराए जाने का आग्रह किया। भाजपाइयों ने बताया कि सांसद अजय भट्ट ने गौशाला निर्माण के लिए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा , पंकज शर्मा, अमृतपाल सिंह, मेहर सिंह, मोहित कांडपाल, नंदन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।