रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
महेशपुरा /उधमसिंह नगर: 29 सितम्बर- नगर के ग्राम महेशपुर के लोकप्रिय प्रधान पति- लीलाधर सैनी ने कहा कि महेशपुरा का चहुँमुखी विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। महेशपुरा के प्रत्येक वार्ड में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाये जायेगे। त्यौहारों के दृष्टिगत ग्राम सभा की सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जायेगा नालों व नालियों की तलीझाड़ सफाई करवाई जाएगी।