रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर थाना आईटीआई प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोहियापुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान आसमानी नीले रंग का कैन्टर (UK23T-4835) रोका गया। तलाशी में 231 कट्टे चावल व 09 कट्टों से 163 पैकेट भूरे टेप में पैक किया गया 162.05 किलो गांजा बरामद हुआ।
यह गांजा चावल की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी कर लाया जा रहा था विक्की पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम भतगाँव, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद उ.प्र उम्र 34 वर्ष पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि वह यह माल उड़ीसा से लाया था और इसे काशीपुर क्षेत्र के दढियाल में सप्लाई करने वाला था 09 कट्टों से 163 पैकेट गांजा 162.05 किग्रा 231 कट्टे चावल कैन्टर वाहन (UK23T-4835)
आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी व तलाशी की पूरी कार्रवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप की गई। मौके की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप से की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को साकार करने के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।