आजमगढ़,

उत्तर प्रदेश: माननीय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (National Cyber Security Awareness Month – NCSAM) के रूप में मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) – नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं क्षेत्राधिकारी सदर – सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशन में 1अक्टूबर को ग्राम टेकमलपुर, थाना रानी की सराय में साइबर जागरूकता के लिए विशेष चौपाल का आयोजन किया गया।

इस चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों के प्रति जागरूक किया गया, जिनमें प्रमुखतः निम्नलिखित शामिल रहे:

  • डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फर्जी पुलिस, सीबीआई या साइबर अधिकारी बनकर ठगी
  • फर्जी मोबाइल एप्स डाउनलोड कराना या लिंक पर क्लिक कराकर व्यक्तिगत जानकारी चुराना
  • गिफ्ट/लॉटरी स्कैम
  • सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से मित्रता कर धोखाधड़ी
  • म्यूल अकाउंट का उपयोग
  • फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर ठगी

चौपाल के माध्यम से साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा ग्रामवासियों को इन अपराधों से बचाव हेतु सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (लिंक उपलब्ध नहीं है) का उपयोग करने की जानकारी दी गई।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *