आजमगढ़,

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिला/वादिनी लालती पत्नी अवधेश निवासी-गाहूखोर गोबरही, थाना रानी की सराय को भरण-पोषण हेतु कुल 10 हजार रूपयें दिलाए हैं। यह राशि उनके पति अवधेश के द्वारा वादिनी के खातें में जमा कराई गई है।
लालती का विवाह अवधेश के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था, लेकिन परिवारिक कलह और आपसी मतभेदों के कारण वह पति से अलग रहने लगी थी। उसने विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा नंबर- 142/2006 अंतर्गत धारा- 125 सीआरपीसी दाखिल किया था, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय देते हुए भरण-पोषण का आदेश दिया था।
विपक्षी द्वारा भरण पोषण न देने पर माननीय न्यायालय द्वारा वसूली वारंट जारी होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के दृष्टिगत वसूली वारंट को पुलिस द्वारा प्रोसेस तामीला करते हुए वादी के खाते में 10,000 रूपये जमा कराया गया।