रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।
फर्रुखाबाद।

सदर कोतवाली के क्षेत्र नखास चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने दुर्गा अष्टमी के सुअवसर पर कोतवाल राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में 21 कन्याओ को भोज कराकर उपहार भेंट किये।इमरान फरीद अक्सर समाज सेवा करते है। ज्यादातर किसी का त्योहार हो वह सिरकत करते नजर आते हैं। पुलिस विभाग में इस प्रकार की सेवा भावना को देखकर दिल गदगद हो जाता है। सबसे बड़ी खुशी की बात है इससे हमारी गंगा जमुनी तहजीब को लेकर जनता में लोकप्रिय संदेश जाता है। इस सेवा भावना से उन्हें खुशी के साथ सेवा करने का मौका भी मिल जाता है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *