रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीरपुर लालबाग में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध आतिशबाजी का जखीरा पकड़ा है। आपको बता दे कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर हमीरपुर लालबाग निवासी नाजिम पुत्र हकीमुद्दीन के घर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने नाजिम के घर से पांच बोरी अवैध आतिशबाजी बरामद की। पुलिस मौके से आतिशबाजी का निर्माण कर रहे युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई। पुलिस की छापामार कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि नाजिम के पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस नहीं है और वह अवैध रूप से आतिशबाजी बनता है।
छापा मार कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर मौजूद रहे।