रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
शारदीय नवरात्र में नगरभर के दुर्गा पंडालों में माता महागौरी की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई। देर रात तक आरती और भक्ति गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा। पंडालों में सजाई गई भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
नोनियमगंज स्थित दुर्गा पंडाल में आयोजित आरती में कायमगंज इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा व वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ विकास शर्मा ने सैंकड़ो श्रद्धालु भक्तो के साथ कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह सजी झांकियों में देवी के विभिन्न स्वरूपों का जीवंत चित्रण किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे।