ब्यूरो चीफ: अमीर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आज रामराज रोड स्थित तीन मंदिर में संपन्न हुआ।मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमान मूल शंकर शास्त्री जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर और शास्त्रों पर तिलक और कलवा बांधकर शास्त्रों की पूजा की गई। पंडित मूल शंकर शास्त्री जी द्वारा शास्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक बताया गया।विभाग अध्यक्ष भगवान सिंह मियान ने कहा की शस्त्र पूजा शौर्य और पराक्रम, देश रक्षा, समाज रक्षा नारी रक्षा के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल शाक्य,अमन यादव,उदय सिसोदिया,देवेंद्र सैनी,राहुल सैनी, बिट्टू चौहान,प्रभात चौहान,महिपाल सिंह चौहान,भीम सिंह चौहान,बिट्टू डब,कुलदीप सिंह,रवि चौहान,डीप सिंह आदि थे।