व्यूरो रिपोर्ट

शाहजहाँपुर। जिले के चर्चित हिमांशु वर्मा आत्महत्या कांड में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित युवती पुलकी रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने बीते दिनों पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी।अब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मामले में नई हलचल तेज हो गई है।

15 सितंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा

बताया जाता है कि 15 सितंबर को हिमांशु वर्मा की आत्महत्या के बाद परिजनों की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। एफआईआर संख्या 402/25 में धारा 108 बीएनएस के तहत पुलकी रस्तोगी, उसके पिता सुनील रस्तोगी, राजन मिश्रा, जितिन सहित नामजद किया गया था

अजीजगंज तिराहे से हुई गिरफ्तारी

कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर युवती पुलकी रस्तोगी को अजीजगंज तिराहे के पास से दोपहर करीब 12:10 बजे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे औपचारिक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

मामले ने खड़े किए कई सवाल

हिमांशु वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। परिवारजन का आरोप था कि आरोपितों की वजह से हिमांशु ने अपनी जान दी। अब पुलिस की गिरफ्तारी से परिजनों को आंशिक राहत जरूर मिली है, लेकिन वे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
पुलिस की निगाहें अन्य आरोपितों पर

कोतवाली पुलिस का कहना है कि नामजद अन्य आरोपितों की तलाश भी की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच कर रही है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *