रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में जनसामान्य की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज बागपत में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में आयोजित की जाती है। कार्यक्रम का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया।
मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आमजन की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। बागपत तहसील में कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 का तत्काल निस्तारण किया गया। बड़ौत तहसील में 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर ही 04 का समाधान किया गया।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए विशेष कैंप भी लगाए गए। इन कैंपों में पेंशन, दिव्यांग, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना, आवास योजना आदि संबंधित विभागों के स्टाल स्थापित किए गए। लाभार्थियों का प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण और सेवा सुनिश्चित की गई। जिलाधिकारी ने इन कैंपों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण कराएं।
इस अवसर पर एसडीएम बागपत अमर चंद वर्मा, तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।