राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर चौकी अंतर्गत करसाह गांव में शनिवार को एक विवाहिता का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। रुदौली कन्नौज निवासी पूजा (35) पत्नी नाहर सिंह का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व करसाह निवासी नाहर सिंह से हुआ था। दंपति के दो बेटे शिवम (12 वर्ष) और सत्यम (6 वर्ष) हैं। शनिवार सुबह पति नाहर सिंह शराब के मुकदमे में तारीख लेने कन्नौज कोर्ट गया था, जबकि दोनों बच्चे स्कूल चले गए थे। करीब 11 बजे के आसपास पूजा ने घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से फांसी लगा ली। दोपहर में जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपनी मां को पंखे से लटका देखा। यह देख दोनों बच्चे चीखते हुए बाहर भागे और अपनी ताई विनीता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर औसेर चौकी प्रभारी श्यामपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं तो उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।